सारंगढ़-बिलाईगढ़ | CG Breaking: जिले के सरसीवा में तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दर्जनभर लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। छह यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रेफर करने की तैयारी चल रही है। बस सरायपाली से सरसीवा आ रही थी और टाटा-बिलासपुर मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल घायलों का इलाज सरसीवा स्वास्थ्य केंद्र में जारी है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।