कुरुद सिलयारी। CG NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शासन द्वारा निर्देशित तिथि पर ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी के पंचायत भवन और कुरुद बस्ती में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत पंचायत भवन में नव-निर्वाचित महिला सरपंच रुक्मणी साहू द्वारा पूजा-अर्चना से हुई। आरती के बाद उन्होंने पंचायत में प्रवेश किया और सभी पंचों व उपस्थित ग्रामीणों का अभिवादन किया। इसके बाद निर्वाचित पंचों और सरपंच को सर्टिफिकेट वितरित किए गए और सभी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
20 वर्षों बाद शिक्षित महिला बनी सरपंच
ग्राम पंचायत कुरुद सिलयारी एक बड़ी पंचायत है, जहां लगभग 20 वर्षों बाद पहली बार एक शिक्षित महिला प्रत्याशी को सरपंच के रूप में चुना गया है। रुक्मणी साहू, जो बी.टेक इंजीनियरिंग की डिग्री धारक हैं और शतरंज की चैम्पियन रह चुकी हैं, अब गांव के विकास का नेतृत्व करेंगी। उन्होंने गांव के हित में कार्य करने और हर संभव सेवा देने का संकल्प लिया।
धरसीवा क्षेत्र की सबसे युवा महिला प्रत्याशी
रुक्मणी साहू धरसीवा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम उम्र की महिला प्रत्याशी भी हैं, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। भारी मतों से विजयी होने के बाद, उन्होंने विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा और सांसद बृजमोहन अग्रवाल से उनके आवास पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। उनकी जीत के बाद गांव में उत्साह और हर्ष का माहौल देखा गया। ग्रामीणों ने इस युवा, शिक्षित महिला सरपंच के चयन को गांव के उज्ज्वल भविष्य के रूप में देखा है।