रायपुर। Breaking News : अटल पथ पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब एक कार खड़ी पिकअप से टकरा गई। यह हादसा राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार की चालक एक महिला थी, जिसने अज्ञात कारणों से वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सीधे सड़क किनारे खड़ी पिकअप में जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार को भारी नुकसान पहुंचा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ या फिर किसी तकनीकी खराबी के चलते।