बिलासपुर | CG: शहर में जमीन बिक्री के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यदुनंदन नगर निवासी जीवन लाल पटेल ने आरोपी पर किस्तों में रकम लेकर जमीन न देने और राशि वापस न करने का आरोप लगाया है। सिरगिट्टी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां प्रार्थी जीवन लाल पटेल ने शिकायत में बताया कि आरोपी रसपाल सिंह बागड़िया ने सिरगिट्टी स्थित जमीन को बेचने के नाम पर 52 लाख 75 हजार रुपये में सौदा तय किया था। जिसके बदले जीवन लाल पटेल ने 40 लाख रुपये नगद और ऑनलाइन किस्तों में चुका दिए। बावजूद इसके आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई और ना ही रकम वापस की.
बता दे कि रसपाल सिंह बगड़िया के ऊपर इस तरह के की कई शिकायत और मामले दर्ज है वह जमीन हेराफेरी करने बेचने और धोखाधड़ी के मामले कई बार जेल भी जा चुका है ,पीड़ित की शिकायत के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.