जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS : जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बुधवारी बाजार में चांपा के एक व्यापारी का सोने-चांदी का बैग चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से ₹3.5 लाख के जेवर बरामद कर लिए हैं।
व्यापारी का बैग हुआ था चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांपा निवासी व्यापारी गणेश सराफ साप्ताहिक बाजारों में जाकर सोने-चांदी की फुटकर बिक्री करता है। 26 फरवरी 2025 को वह जांजगीर के बुधवारी बाजार में व्यापार करने आया था। शाम करीब 4 बजे वह अपना बैग बगल में रखकर बैठा था, जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। बैग में ₹3,50,000 मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात थे। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी गिरफ्तार
चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा DSP कविता राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तफ्तीश शुरू की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि इस वारदात में संलिप्त आरोपी माखन डबरी निवासी हैं। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कलिंगा गोड़ (40) और राजेश सौरा (49) को हिरासत में लिया।
चोरी के बाद नदी में फेंका बैग, गहने घर में छिपाए
पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर बताया कि उन्होंने एक विधि संघर्षरत बालक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद जेवरात निकालकर बैग को शिवरीनारायण नदी में फेंक दिया और गहनों को घर के पीछे ईंटों के ढेर में छिपा दिया। पुलिस टीम ने दबिश देकर सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए।
आरोपियों को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला जेल भेज दिया, जबकि विधि संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह सुधार हेतु दाखिल कराया गया। जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारी को उसका चोरी हुआ सामान वापस मिल गया, जिससे स्थानीय व्यापारियों में राहत देखी जा रही है।