सरगुजा | CGCG NEWS : जिले में मानव तस्करी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें मैनपाट के एक स्थानीय एजेंट पर ग्रामीणों को तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में बेचने का आरोप लगा है।
एजेंट ने दिया काम का लालच, बेच दिया ग्रामीण
मिली जानकारी के अनुसार, मैनपाट निवासी एक एजेंट ने उरांव जनजाति के एक ग्रामीण को बोर गाड़ी में काम दिलाने का लालच दिया और फिर उसे तस्करों के हवाले कर दिया। पीड़ित को तमिलनाडु ले जाकर वहां बंधुआ मजदूरी करने के लिए मजबूर किया गया।
तस्करों के चंगुल से भागकर पहुंचा अपने गांव
कई दिनों तक शोषण सहने के बाद पीड़ित किसी तरह तस्करों के चंगुल से निकलने में सफल रहा। उसने कई दिनों तक पैदल सफर किया और किसी तरह अपने गृह जनपद सीतापुर पहुंचा। ग्रामीण की हालत खराब होने के चलते स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीतापुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस मानव तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
स्थानीय प्रशासन सतर्क, ग्रामीणों से अपील
इस घटना के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और बाहरी लोगों के बहकावे में न आने की अपील की है। साथ ही पुलिस ने लोगों से कहा कि यदि किसी को भी इस तरह की गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो तुरंत सूचना दें, ताकि मानव तस्करी के मामलोंको रोका जा सके।