जांजगीर-चांपा | Cg news : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में सेना में भर्ती दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला में प्रार्थी नीतीश कुमार कश्यप, निवासी नेगुरडीह, ने 16 जून 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने दुर्ग में सेना भर्ती का झांसा देकर अलग-अलग व्यक्तियों से कुल 10,59,000 रुपये ठग लिए थे। जब प्रार्थी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस पर थाना नवागढ़ पुलिस ने कई अपराध के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
मुख्य आरोपी अर्चना गोस्वामी और अभिषेक गोस्वामी घटना के बाद से लगातार फरार थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी, जिसके तहत मुखबिर से सूचना मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
नवागढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़े ठगी के मामले का खुलासा हुआ है और आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया गया है।