रायपुर | CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2025-26 की बजट में विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने अपने क्षेत्र के किसानों की सिंचाई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए करोड़ों की कार्य को बजट में शामिल कराने सफलता प्राप्त की है..अपने क्षेत्र की सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व बजट में जुड़ने पर विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने मुख्यमंत्री मा. विष्णुदेव साय व जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को आभार प्रकट किया है।
बजट में मुख्य रूप से ग्राम जीराटोला जलाश्य का रिमांडलिंग व नहर लाइनिंग कार्य 50 करोड़, ग्राम सेतवा जलाशय के उलट के पास पुलिया निर्माण लागत 50 करोड़, ग्राम चिंगली डायवर्सन योजना के जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य 50 करोड़, ग्राम मानपुर पहाड़ी जलाशय के नहर लाइनिंग कार्य लागत 50 करोड़, ग्राम बकरकट्टा जलाशय के नहरों का रिमांडलिंग व नहर लाइनिंग कार्य लागत 50 करोड़ रुपये, आमनेर मोतीनाला डायवर्सन योजना में नहर लाइनिंग कार्य 100 करोड़, मगरकुण्ड फीडर जलाशय निर्माण लागत 50 करोड़, लमती फीडर जलाशय में नहरों का निर्माण लागत 80 करोड़, आमनेर डायवर्सन फीडर मुख्य नहर विस्तार 80 करोड़, भेंडरा जलाशय के जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 50 करोड़, पिपरिया जलाशय के मुख्य नहर पर सी.सी.कार्य लागत 50 करोड़, ठाकुरटोला व्यपवर्तन योजना शीर्ष कार्य व नहरों का रिमाइंडलिंग व लाइनिंग कार्य लागत 20 करोड़, सुरही नदी पर बिरखा के पास एनीकट कम रपटा निर्माण लागत 20 करोड़, चिलगुड़ा में स्टाप डेम निर्माण 20 करोड़, कर्रानाला में बसावर के पास एनीकट कम रपटा निर्माण 20 करोड़ रुपये, लमती नदी पर आमाघाट कादा के पास रपटा निर्माण 10 करोड़, डुमरिया जलाशय का जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 25 करोड़, बरैयापार दरबान टोला नहर मरम्मत लाइनिंग कार्य लागत 25 करोड़ , आमदनिया डायवर्सन योजना का जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, कटोरी डायवर्सन नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, मुतेडा डायवर्सन शिर्ष कार्य मुख्य नहर का मरम्मत कार्य लागत 10 करोड़, खुड़मुडी जलाशय का नहर लाइनिंग कार्य 10करोड़, पंडरिया जलाशय योजना नहर मरम्मत व लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, सुरही नदी जलाशय के ऊंचाई बढ़ाने नहर विस्तार लागत 10 करोड़, सुरही नदी पर एनीकट कम काजवे निर्माण लागत 5 करोड़, मोतीनाला पर हरदी पर एनीकट कम काजवे निर्माण लागत 5 करोड़, बसावर जलाशय पर नहर निर्माण लागत 10 करोड़, कुटेलीकला जलाशय पर नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, डूडा डायवर्सन पर नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, सोनभट्टा जलाशय पर नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, सलौनी जलाशय पर नहर लाइनिंग कार्य व सी.सी. कार्य लागत 10 करोड़, मदराकुही जलाशय की जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, बुढ़ानभाट जलाशय योजना नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, काशीटोला व्यपवर्तन जीर्णोद्वार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, कातलवाही जलाशय योजना जीर्णोद्वार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, महराटोला जलाशय पर नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, भरदाकला जलाशय का जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, पासलखैरा जलाशय का जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, रामपुर जलाशय योजना का जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य 10 करोड़, सोनपुरी जलाशय योजना का जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, सुरही जलाशय नहर विस्तार भरदा गोड़, विचारपुर, बुंदेली, मैहर का सी.सी. लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, सुरही जलाशय नहर विस्तार धोधा,जगमड़वा, माइनर का सी.सी. लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, डोकराभाठा जलाशय योजना का शीर्ष कार्य व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, चेपटाखोल जलाशय का जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य 10 करोड़, नचनिया जलाशय के जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, सुरही जलाशय के मुख्य नहर पर बूढासागर, देवपुरा, बेंगरी माइनर रिमांडलिंग व सी.सी. लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, धनेली व्यपवर्तन का जीर्णोद्धार व नहर लाइनिंग पर सी.सी. निर्माण लागत 10 करोड़, सुखानाला जलाशय के शीर्ष कार्य व नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, खैरी जलाशय का नहर लाइनिंग कार्य लागत 10 करोड़, पद्मावतीपुर जलाशय का नहर लाइनिंग व जीर्णोद्धार कार्य लागत 10 करोड़, कटोरी व्यपवर्तन जीर्णोद्धार लागत 5 करोड़, त्रिशूल नाला व्यपवर्तन निर्माण लागत 5 करोड़, पिपरिया जलाशय के अंतर्गत निरीक्षण कुटीर आवासीय भवन लागत 1.80 लाख पैलीमेटा जलाशय में निरीक्षण गृह निर्माण 2 करोड़, मानिकचौरी योजना के नहरों की लाइनिंग व रिमांडलिंग कार्य लागत 2.5 करोड़, बिरुटोला स्टापडेम मरम्मत व नहरों का लाइनिंग कार्य लागत 8.5करोड़ रु.
इस प्रकार अपने क्षेत्र में किसानों को सुलभ व प्रयाप्त जल उपलब्ध कराने हेतु पहल के लिए बजट में जोड़ने हेतु क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, मुख्यमंत्री मा.विष्णुदेव साय व सिंचाई मंत्री केदार कश्यप के प्रति आभार प्रकट किया.