भाजपा ने नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का किया भव्य स्वागत, तिरंगा चौक पर मना जीत का जश्न
गरियाबंद। तिरंगा चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में नव-निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप और उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर दोनों को जीत की बधाई दी। चौक पर “भाजपा जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे और पूरे माहौल को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न में डुबो दिया।
मीडिया से बातचीत के दौरान नगर पूर्व पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा, “यह जीत आम जनता की जीत है। पूरे जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ है , और अब गरियाबंद पूरी तरह से भाजपामय हो गया है। जनता अब पहचान चुकी है कि विकास का मतलब भाजपा है। यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नीतियों और विधायक रोहित साहू के मजबूत नेतृत्व का परिणाम है। हमारी सरकार ने जो विजन तय किया, जनता ने उस पर भरोसा जताया और हमें यह ऐतिहासिक जीत दिलाई।”
श्री मेमन ने आगे कहा कि जिले में भाजपा की सरकार बनने से विकास कार्यों को और गति मिलेगी। “हम जनता के विश्वास को बनाए रखेंगे और जिले में चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेंगे,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।