CG BIG NEWS : कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में NIA की टीम ने बुधवार को दबिश देकर चार नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. बता दें आमाबेड़ा में एनआईए की टीम ने 4 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा एनआईए की टीम अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष को भी हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, (NIA) ने कांकेर जिले में नक्सलियों से संपर्क रखने के आरोप में संदिग्धों को हिरासत में लिया है. एजेंसी ने सुदूर इलाकों आमाबेड़ा से एक, कलमुच्चे से दो और उसेली से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इनमें आमाबेड़ा के अनीश खान और कलमुच्चे से महावीर उर्फ रघुवीर जैन नाम सामने आया है.