बालोद। CG NEWS : जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम गुरेदा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान अर्जुंदा निवासी मृतक महेंद्र कुमार देवांगन पिता हरीश चंद्र देवांगन उम्र 28 के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
दरअसल, मृतक अपनी पत्नी से मिलने अपने ससुराल गुरेदा आया हुआ था और रात में ही ससुराल के पीछे खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह होते ही लोगों को पता चला तो घर में और गांव में मातम छा गया। घटना की खबर मिलते ही गुण्डरदेही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। पुलिस को मृतक की जेब से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है।
गुण्डरदेही पुलिस थाना के प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि घटना है जैसे ही मामले की जानकारी मिली हम घटनास्थल पर पहुंचे थे और बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी पारिवारिक विवाद था और उसकी पत्नी अपने मायके में रहती थी और इस घटना को लगभग साल बीतने जा रहा है। युवक बार-बार अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए अपने ससुरात आता था, लेकिन उसकी पत्नी जाने से मना करती थी। जिसके कारण उसने यह घातक कदम उठाया है और पुलिस आगे जांच के बाद मामले में कार्रवाई करेगी।