बिलासपुर। CG NEWS : पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी (चिल्हाटी) निवासी 61 वर्षीय प्रभु केवट की लाश गुरुवार सुबह शिवनाथ नदी में तैरती हुई मिली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक दो दिन पहले 4 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई थी। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में तैरती हुई लाश देखी, जिसकी पहचान प्रभु केवट के रूप में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की जांच जारी है।