रायपुर। RAIPUR : राजधानी रायपुर के श्री शनिदेव मंदिर मारुति लाइफस्टाइल के सामने मेन रोड कोटा रायपुर में शनि पुजारी विकास शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होंगी नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य पर भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने हेतु नवग्रह शांति मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित की जा रही है, एवं मंदिर में विशेष साज सज्जा श्रृंगार व मंदिर को जगमग रौशनी से सजावट की जाएगी ज्योति पंजीयन भक्तगण मंदिर परिसर पर करा सकते हैं। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 05 अप्रैल तक मनाई जाएगी।