CG CRIME : बिलासपुर के थाना सिविल लाइन के सामने गेट के पास पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। प्रार्थी अंश बाजपेयी अपने साथी शुभम जायसवाल के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जा रहा था, तभी आरोपी साहिल खान निवासी तालापारा अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और शुभम जायसवाल को सड़क की ओर ले जाकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने हाथ में पहने लोहे के कड़े से सिर, कान और पेट में मारकर शुभम को चोट पहुंचाई। स्काई जिम के पास हुई पुरानी विवाद के कारण साहिल खान लगातार मोबाइल पर धमकी दे रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है।
देखें वीडियो –