कांकेर। CG VIDEO : जिले में नशे में धुत एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा। जिसका वीडियो सामने आया है। युवक करीब 1 घंटे तक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर स्टंट करता रहा। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणा और परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा गया। टॉवर पर चढ़कर ड्रामा करने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो चारामा थाना क्षेत्र लीलझार का है।
बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा बीमार है, जो नशे में धुत होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर स्टंट करता रहा।