बालोद। CG VIDHANSABHA : बालोद जिले के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की कमी का मामला आज विधानसभा में गूंजा। स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि यहां प्रसव के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है जिससे प्रसव के दौरान महिलाओं की मौत भी हो जाती है। गंभीर मरीजों को अन्यत्र ले जाने अस्पताल में एम्बुलेंस की सुविधा भी नहीं है। कांग्रेस विधायक ने सरकार से यहां व्यवस्था सुधारने की मांग की। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने डॉक्टर और मेडिकल स्टॉफ की भर्ती प्रक्रिया जारी रहने की जानकारी देते हुए बालोद जिला अस्पताल को जल्द ही एक सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस देने की घोषणा सदन में की, जिस पर कांग्रेस विधायक ने सरकार का आभार जताया।