CG News : बिलासपुर जिले के मस्तूरी ग्राम पंचायत में सरपंच पति और पंच पति के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का मामला सामने आया है। वार्ड 11 की निर्वाचित पंच मीना कुर्रे को सरपंच पति द्वारा बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं, पंच मीना कुर्रे के पति ने पलटवार करते हुए अपनी पत्नी को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया और इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई। इस मामले के बाद पंचायत में तनाव का माहौल है और राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : नहर में डूबने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
