बिलासपुर | CG: न्यायधानी के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया, जो इलाके में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में भी कई चोरियां की थीं और हाल ही में अमरनाथ आयुर्वेद दुकान में भी सेंध लगाई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह सिरगिट्टी में एक बार फिर चोरी की कोशिश कर रहा है, जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
आरोपी के पास से बड़ी संख्या में सिक्के और नोटों की गड्डी बरामद हुई है, जिससे यह साफ होता है कि उसने कई अन्य स्थानों पर भी वारदात को अंजाम दिया होगा। बरहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है, ताकि अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके और चोरी के पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके।