बिलासपुर। CG CRIME NEWS : जिले में शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता सक्ती जिले की रहने वाली है, जो 2019 में सकरी क्षेत्र में रहकर निजी संस्थान में काम करती थी। इसी संस्थान में करण यादव, निवासी आसमा सिटी भी काम करता था, जहां दोनों के बीच जान-पहचान हुई। युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर सरकंडा क्षेत्र के एक OYO होटल में शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 (2) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।