गरियाबंद। CG NEWS : आज दिनांक 08 मार्च 2025 को “संदेश मया के” कला जत्था के कलाकारों ने परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के अंतर्गत ग्राम ओढ़, अमलोर, आमामोर और कुकरार में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। कलाकारों ने नृत्य और गायन के माध्यम से ग्रामीणों को जंगल में आग न लगाने और वनों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस अभियान के तहत वनों के पर्यावरणीय और जीवनोपयोगी महत्व को समझाते हुए बताया गया कि जंगल की सुरक्षा न केवल वन्यजीवों, बल्कि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए आवश्यक है। कलाकारों ने संदेश दिया कि जंगल जलेंगे तो जीवन संकट में पड़ेगा इसलिए सभी को मिलकर वन संरक्षण के प्रति जागरूक रहना होगा। इस पहल को ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सराहा और वनों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।