जगदलपुर। CG NEWS : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सूषमा विंग्स ऑफ कैंसर सपोर्ट सोसायटी द्वारा “नारी इन साड़ी वॉकेथॉन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां दंतेश्वरी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत महिलाओं ने मुद्रा डांस और जुंबा डांस की शानदार प्रस्तुतियां दीं। वॉकेथॉन प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था, जिसमें 3 किलोमीटर की वॉकेथॉन स्पर्धा आयोजित की गई। इस आयोजन में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव, सांसद महेश कश्यप, महापौर संजय पांडे सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर इस वॉकेथॉन की शुरुआत करवाई।
विजेताओं को मिला पुरस्कार
वॉकेथॉन प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’ से कुसुम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 9,000 रुपये की नगद राशि जीती। द्वितीय स्थान पर उर्मिला मौर्य रहीं, जिन्हें 7,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि सुरेखा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 5,000 रुपये जीते। वहीं, ग्रुप ‘बी’ में प्रथम स्थान पर अमरवती मंडावी, द्वितीय स्थान पर सीमा आचार्य और तृतीय स्थान पर शिलेन्द्री रहीं। सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में इलावती, सोनू चांडक, रचना जैन, रेखा मोदी, रश्मि बत्रा, और सरिता पांडे शामिल थीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने सभी मातृशक्तियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति आज समर्पण और जज्बे के साथ सेवा के नए प्रतिमान स्थापित कर रही हैं। महिलाएं समाज और देश की शक्ति हैं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत साबित की है। आज महिलाएं परिवार, खेल, व्यापार, शिक्षा, अंतरिक्ष सहित हर क्षेत्र में सफलता के शिखर को छू रही हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में सूषमा विंग्स की अध्यक्ष शशि गुप्ता, सचिव सुनीता बोथरा, जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल, सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक, सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद, डॉ. आरबीपी गुप्ता, डॉ. प्रदीप पांडे, डॉ. सरिता थॉमस, डॉ. उषा शुक्ला, श्रीपाल जैन, वीनू हिरवानी, मकसूदा हुसैन, करमजीत कौर, वंदना बख़्शी, विमल बोथरा, सोनल बत्रा, सोनिया, नीला पांडे, प्राचीन बत्रा, नैनासिंह धाकड़, विवेक सोनी, अन्नू शर्मा, रीना कोटक, सुनीता पॉल, विवेक जैन, अनिल लुक्कड़ सहित समिति के पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव, सांसद महेश कश्यप, महापौर संजय पांडे, अध्यक्ष (स्पीकर) खेमसिंह देवांगन, सूषमा विंग्स की अध्यक्ष शशि गुप्ता एवं सचिव सुनीता बोथरा ने वॉकेथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस भव्य आयोजन में भारी संख्या में मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सार्थक बनाया।