मैनपुर। CG NEWS : पंचायत चुनाव में एक बार फिर अनीश सोलंकी ने उप सरपंच पद पर अपनी मजबूती साबित करते हुए लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। उनकी इस शानदार जीत ने क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता और जनसमर्थन को और अधिक मजबूत किया है। खास बात यह रही कि वे दो बार निर्विरोध उप सरपंच चुने गए थे, जो दर्शाता है कि जनता का उन पर पूरा भरोसा है।
इसके अलावा, सरपंच पद पर अनिता यादव ने जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देते हुए यह पद हासिल किया। अनिता यादव ने कहा कि वे ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगी।
जनता का आभार, क्षेत्र के विकास का संकल्प
अपनी जीत के बाद अनीश सोलंकी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि जनता ने मुझ पर लगातार विश्वास जताया है। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करूंगा। मेरा एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है। ग्रामीणों की मूलभूत जरूरतें जैसे सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता देना मेरी प्राथमिकता होगी।”
क्षेत्र में जश्न का माहौल
अनीश सोलंकी की जीत पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। अब सभी की नजरें उनके आगामी कार्यकाल पर हैं कि वे किस तरह क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हैं।