राजनांदगांव।CG NEWS : शहर के पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में शनिवार को नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर महापौर मधुसूदन यादव सहित सभी पार्षदों ने अपने कर्तव्यों और निष्ठा की शपथ ली। चूंकि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हुआ, इसलिए पहले महिला पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया, जिसके बाद अन्य पार्षदों ने शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, सांसद रूपकुमारी चौधरी और विधायक गजेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव को स्वच्छ और विकसित शहर बनाने के लिए सभी पार्षदों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने पार्षदों को प्रेरित करते हुए कहा कि राजनीति में आगे बढ़ने के लिए पार्षद पद पहली सीढ़ी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि रमेश बैस पार्षद से लेकर केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल तक पहुंचे, ऐसे ही सभी को मेहनत और निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए।
सभापति चुनाव में भाजपा के तोपेंद्र पारस वर्मा विजयी
शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर निगम सभागृह में सभापति पद के लिए मतदान संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से वरिष्ठ पार्षद तोपेंद्र पारस वर्मा ने नामांकन दाखिल किया, वहीं कांग्रेस की ओर से सतीश मसीह चुनावी मैदान में थे।
नगर निगम चुनाव में 51 वार्डों में भाजपा के 39, कांग्रेस के 8, निर्दलीय 3 और सीपीएम के 1 पार्षद ने जीत दर्ज की थी। मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी तोपेंद्र पारस वर्मा को महापौर के एक वोट सहित कुल 41 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 9 मत मिले और 2 मत निरस्त हुए। इस तरह भाजपा के तोपेंद्र पारस वर्मा को सभापति पद पर विजयी घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित सभापति तोपेंद्र पारस वर्मा ने कहा कि वे शहर के विकास को प्राथमिकता देंगे और स्वच्छता एवं बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। इस मौके पर कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और नगर निगम के पदाधिकारी उपस्थित रहे।