दुर्ग। CG NEWS : दुर्ग-राजनंदगांव बाइपास पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सवारी बस सहित पांच गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में 14 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय, दुर्ग में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब लोहे से भरे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही गाड़ियाँ एक-दूसरे से टकरा गईं। इस टक्कर में एक सवारी बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार यात्रियों को चोटें आईं।
हालांकि, इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं, और डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति स्थिर है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। इस दुर्घटना के चलते बाइपास पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को नियंत्रित कर व्यवस्था बहाल की। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर दिया है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।