जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयभाठा में नहर में नहाने के दौरान 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गोविंद दास के रूप में हुई है, जो अपने पिता के साथ नहर में नहाने गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सीऊड़ निवासी रामदास अपनी पत्नी और पुत्र के साथ हरियाणा से लौटकर अपने ससुराल उदयभाठा आया था। दोपहर करीब 12 बजे रामदास अपने बेटे गोविंद के साथ नहर में नहाने पहुंचा। इसी दौरान नहर में उतरते समय गोविंद का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। नहर का बहाव तेज होने के कारण वह पानी में डूब गया।
परिजनों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और तुरंत नवागढ़ सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही नवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।