बिलासपुर। CG: शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गई 6 नग बैटरी और अपराध में इस्तेमाल की गई आई-20 कार CG 12 AY 0414 को जब्त कर लिया है। इस मामले की शुरुआत 04 मार्च 2025 को हुई थी, जब प्रार्थी रविकांत साहू ने अपने ट्रैक्टर और अन्य ग्रामीणों के ट्रैक्टरों से बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर आई-20 कार को रोका, जिसमें बैठे दो युवकों मोहम्मद जाहिद और एस. कामेश से पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी की बैटरियां बरामद हुईं। पूछताछ१ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कोरबा से बिलासपुर आकर सुनसान स्थानों में खड़े वाहनों से बैटरियां चुराकर छिपाते थे और ग्राहक मिलने पर बेच देते थे। पुलिस ने सभी बरामद बैटरियां और चोरी में प्रयुक्त वाहन जब्त कर आगे की कारवाई की लिए आरोपियों को न्यायालय में भेज दिया गया है.