रायपुर। KTU Holi Milan : शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में ‘तरंग 2.0 – शक्ति का गुलाल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर नारी शक्ति पर केंद्रित काव्य पाठ एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मोहंती ने नारी शक्ति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि आज का दिन महिलाओं के सम्मान और उनके योगदान को रेखांकित करने का है। विभाग में आयोजित “शक्ति का गुलाल” कार्यक्रम समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है और वे अपनी प्रतिभा और मेहनत से नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। डॉ. मोहंती ने कहा कि महिलाओं के आगे बढ़ने में पुरुषों की भूमिका अहम है, क्योंकि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। समाज के विकास के लिए जरूरी है कि महिलाएं और पुरुष साथ मिलकर कार्य करें और एक-दूसरे का सहयोग करें। जब महिलाओं को समान अवसर और अधिकार मिलते हैं, तो पूरा समाज समृद्ध होता है।
होली मिलन का भी आयोजन
शक्ति का गुलाल कार्यक्रम के अवसर पर होली मिलन का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर, सूखी होली खेलकर पानी के संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में संचालन जनसंचार विभाग की छात्रा मुस्कान भारती और ख्याति मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के शिक्षक डॉ. नीलेश साहू, गुलशन वर्मा, समाज कार्य विभाग के अभिषेक गोस्वामी और भाषा विभाग की स्नेहा पांडेय, शोधार्थी गायत्री सिंह, विनोद सावंत एवं चंद्रेश चौधरी समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे।