आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया हो। भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद गरियाबंद के तिरंगा चौक पर क्रिकेट फैंस का जोश देखते ही बन रहा था।
सैकड़ों की संख्या में युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने तिरंगा चौक पर इकट्ठा होकर भारत माता के जयकारे लगाए। जमकर आतिशबाजी हुई और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया। फैंस ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की और पूरे चौक को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, “टीम इंडिया की शानदार जीत! टीम वर्क और लचीलेपन की एक बेहतरीन मिसाल, जिसमें कोहली का शतक सबसे आगे रहा। भारतीय क्रिकेट के लिए धड़कने वाले हर दिल के लिए एक शानदार जीत!”
ऐसे जीता भारत:
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (76 रन), श्रेयस अय्यर (48 रन) और केएल राहुल (नाबाद 34 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 49वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने दो अहम विकेट चटकाकर मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
यह जीत न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रही बल्कि गरियाबंद के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी गर्व का पल बन गई। तिरंगा चौक फैंस की दीवानगी और जोश ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भावनाओं का उत्सव है। ये रहे उपस्थित रिखीराम यादव, गफ्फु मेमन, हरीश ठक्कर, सुमित पारख,सागर मयानी विकास रोहरा, अमित ठक्कर, प्रीत सोनी, लोकु सिन्हा, नमन सेन, यश मिश्रा, पप्पू ठाकुर,, प्रकाश सरवैय्या, अमान मेमन, फहद खान, रिंकू मोहरे, कमलेश कक्कू, प्रतिक सिंह जय दासवानी, आशीष ठक्कर,