रायगढ़। Breaking News : रायगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सुकमा में तैनात रहे और वर्तमान में निलंबित डीएफओ अशोक पटेल के ठिकानों पर छापा मारा गया है।
इन स्थानों पर हो रही कार्रवाई
– रायगढ़ शहर के कृष्णा वाटिका कॉलोनी में छापेमारी
– पुसौर के पास स्थित पैतृक ग्राम झालमुड़ा में जांच जारी
– सुकमा के कार्यालय में भी दबिश
एसीबी और ईओडब्लू की टीम सुबह 6 बजे से ही कार्रवाई में जुटी हुई है। कृष्णा वाटिका कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारी संबंधित दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं।