अभनपुर। Breaking News : अभनपुर थाना में पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रहे हैं। बीते दो दिनों में उन्होंने कई बड़ी कार्रवाइयां की हैं, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
वाहन चालकों पर सख्ती
बीते दो दिनों में 100 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई है। यह अभियान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
जुआरियों पर शिकंजा
जुआ खेलने वालों के खिलाफ भी प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी की सख्त कार्रवाई जारी है। दो दिन पूर्व ही 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि बीती रात 8 और लोगों को हिरासत में लिया गया।
नगदी और वाहन जप्त
दो दिन पूर्व की गई कार्रवाई में 1 लाख रुपये से अधिक की नगदी और कई वाहन जप्त किए गए थे। वहीं, बीती रात की गई कार्रवाई में 21,000 रुपये नगद, चार दोपहिया वाहन और 5 मोबाइल फोन जप्त किए गए।
भरेंगा भाटा में पुलिस की दबिश
यह मामला अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरेंगा भाटा का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी और जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी के इस एक्शन मोड से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, और स्थानीय लोग पुलिस की इस सख्ती से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।