बिलासपुर | CG : जिले के तखतपुर क्षेत्र में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते तीन दिनों से कुआं के पेंड्री खार इलाके में उसकी आमद देखी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाल ही में बाघ ने एक किसान पर हमला किया था, और अब एक गाय को अपना शिकार बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे पहले कठमुड़ा, टिकरी और गढ़ाघाट इलाके में भी बाघ के पैर के निशान मिले थे, जिससे यह स्पष्ट है कि वह लगातार अलग-अलग इलाकों में घूम रहा है। वन विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और उसकी मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। बाघ के खुलेआम विचरण से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.