जांजगीर-चांपा। CG NEWS : नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला, चांपा और अकलतरा में नव निर्वाचित अध्यक्षों व पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह समारोह उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन एवं सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला में एसडीएम जांजगीर दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने अध्यक्ष रेखा देवा गढ़ेवाल एवं पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी प्रकार, नगर पालिका परिषद चांपा में अध्यक्ष प्रदीप नामदेव एवं पार्षदगणों को एसडीएम चांपा सुमित बघेल ने शपथ ग्रहण कराई। वहीं, नगर पालिका परिषद अकलतरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीप्ति रोहित सारथी एवं पार्षदगणों को एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं पार्षदों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। समारोह में विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, अंबेश जांगड़े, मोतीलाल देवांगन, चुन्नी लाल साहू, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, रमेश पैगवार, अमर सुलतानिया, प्रशांत सिंह ठाकुर, इंजीनियर रवि पांडेय, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नगरों के समग्र विकास की प्रतिबद्धता दोहराई गई और जनहित में समर्पित कार्य करने का संकल्प लिया गया।