धरसींवा। CG NEWS : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार को जनपद पंचायत धरसींवा के 78 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का चुनाव आयोजित किया गया। इस चुनाव के दौरान ग्राम गिरौद और दोदेंकला में जमकर मारपीट व बवाल हुआ, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
गिरौद में चुनाव के दौरान हिंसा
ग्राम पंचायत गिरौद में उप सरपंच चुनाव के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा। भागवत प्रसाद वर्मा ने सिलतरा चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि वह पंचायत भवन के बाहर खड़ा था, तभी दोपहर लगभग 2:30 बजे चुनाव परिणाम आया, जिसमें समीर नायक की जीत हुई। भागवत वर्मा ने समीर नायक को बधाई दी और कहा कि गांव में बाउंसर मत लाया करो। इसी बात पर वहीं खड़े रमाकांत नायक ने गाली-गलौच करते हुए हाथ में पहने चूड़ा-कड़ा से भागवत वर्मा के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। इसके बाद रमाकांत के पिता सालिक राम नायक ने भी हाथ-मुक्के से मारपीट की। घटना की रिपोर्ट सिलतरा थाने में दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दोदेंकला में उप सरपंच चुनाव के दौरान हंगामा
ग्राम पंचायत दोदेंकला में उप सरपंच चुनाव के दौरान भारी हंगामा और मारपीट हुई। पंचायत की कुर्सियां तक तोड़ दी गईं। चुनाव में आत्माचरण चेलक और उमेश साहू प्रत्याशी थे। चुनाव प्रक्रिया के तहत पीठासीन अधिकारी ने नामांकन भरने का समय 11:30 से 12:30 तक निर्धारित किया था। आत्माचरण चेलक ने समय पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया, लेकिन उमेश साहू समय रहते अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए।
नामांकन समय समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने कई बार नामांकन दाखिल करने की घोषणा की, लेकिन उमेश साहू समय पर नामांकन नहीं भर सके। इस कारण आत्माचरण चेलक को निर्विरोध उप सरपंच घोषित कर दिया गया।
इस निर्णय से नाराज होकर हारे हुए प्रत्याशी उमेश साहू, राजेंद्र साहू, चंद्रशेखर साहू, ओम साहू, सोहन साहू, ओम वर्मा, बलराम बघेल और उनके समर्थकों ने पीठासीन अधिकारी, पंचायत सचिव और गांव के कोटवाल के साथ झूमा-झटकी की तथा पंचायत की कुर्सियां तोड़ दीं।
घटना की शिकायत जनपद पंचायत धरसींवा के सीईओ से की गई है। वहीं, ग्राम पंचायत दोदेंकला के सरपंच अरविंद ठाकुर ने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। दोनों घटनाओं के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस जांच में जुट गई है। ग्रामवासियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।