कोपरा। CG: पंचायतों में उपसरपंच का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ जिसमें जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत रवेली में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पुखराज साहू उपसरपंच निर्वाचित घोषित हुए। निर्वाचन उपरांत पुखराज साहू ने सभी पंचो को धन्यवाद व आभार प्रकट किया और कहा कि जनसुविधाओं के विस्तार एवं ग्राम विकास के लिए सब मिलकर कार्य करेंगे।
सभी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने के लिए सरपंच व सभी पंचों के साथ सहयोग भी करेंगे। उनके उपसरपंच बनने पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी। ग्राम पंचायत में उपसरपंच के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें अन्य प्रत्याशी को मात्र 03 मत प्राप्त हुए वहीं पुखराज साहू को 08 पंचों ने अपना मत देकर विश्वास जताया और इस तरह ग्राम पंचायत में 10 वार्ड पंच सहित सरपंच मिलाकर कुल 11 मतों में 08 मत प्राप्त कर उपसरपंच निर्वाचित हुए।