रायपुर। CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के घर ईडी की रेड खत्म हो चुकी है। ED के अधिकारी भूपेश बघेल के निवास से बाहर निकल चुके हैं। ईडी को छापेमारी के दौरान 30 लाख रुपये कैश, पेन ड्राइव और कुछ दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। वही इसके विरोध में कांग्रेस 11 मार्च को पूरे प्रदेशभर में ED और भाजपा पुतला दहन करेगी।

बता दें ईडी की तरफ से भूपेश बघेल के बेटे को मंगलवार के दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें ईडी ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर छापेमारी की है।
वहीं छत्तीसगढ़ में ED की रेड को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- कांग्रेस की सरकार में व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार हुआ। ED सोर्स के आधार पर कार्रवाई करती है। किसी किस्म का दोष पाया जाएगा तो निश्चित दोषी करार होंगे। कुछ नहीं किया हो तो डर नहीं होना चाहिए। ED स्वतंत्र जांच एजेंसी है।