CG NEWS : बिलासपुर के यूनिटी अस्पताल पर गंभीर आरोप लगा है कि अस्पताल में छात्रा के इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई। जिससे उसकी जान चली है। आपको बता दे कि मुंगेली जिले के सिलदहा निवासी किरण वर्मा, जो शासकीय नर्सिंग कॉलेज लगरा में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा थीं, अस्पताल की गंभीर लापरवाही के कारण अपनी जान गंवा बैठीं।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : पिकनिक मनाने गए महिलाओं और बच्चों से भरी बस पर पथराव, कई लोग गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, 7 मार्च 2025 को गले में ट्यूमर निकालने के लिए किरण को यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से पहले उन्हें एनेस्थीसिया दिया गया, लेकिन इसके बाद वह होश में नहीं आईं और कोमा में चली गईं। हालत लगातार बिगड़ती गई।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें मरीज से मिलने तक नहीं दिया और इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे अंततः किरण ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं, भर्ती प्रक्रिया में भी भारी गड़बड़ी सामने आई है। जहां किरण को 7 मार्च को भर्ती किया गया था, वहीं रिपोर्ट में 27 फरवरी 2025 दर्ज किया गया है, जिससे अस्पताल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।