जांजगीर-चाम्पा। CG NEWS : नवागढ़ थाना में 9 मार्च, रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नवागढ़ थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच, बीडीसी सदस्य, व्यापारी, जनप्रतिनिधि, कोटवार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 मार्च को मनाई जाने वाली होली को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखना था।
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि होली के दौरान कोई भी व्यक्ति हुड़दंग न करे और अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो तत्काल इसकी सूचना नवागढ़ थाना को दें। उन्होंने सभी सरपंचों और कोटवारों को अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि गांव में यदि कोई भी व्यक्ति लड़ाई-झगड़ा या अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि होली के दौरान कोई भी व्यक्ति मुखौटा न लगाए और पर्व को शांति एवं सद्भाव के साथ मनाया जाए। इस अवसर पर नवागढ़ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, तहसीलदार, थाना स्टाफ, जनपद सदस्य, व्यापारी, मीडिया कर्मी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।