रायपुर। GRAND NEWS : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ED ने आज कार्रवाई की, ED किसी तथ्य सबूत पर ही कार्रवाई करती है, उनके पास कोई इनपुट है, जिसके तहत ही कार्रवाई की गई है। इस पर राजनीतिकरण करने के बजाय कांग्रेस के लोगों को समय का इंतजार करना चाहिए। जहां तक छत्तीसगढ़ में सर्च का सवाल है, कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ में क्या-क्या नहीं किया है, कोल स्कैम, लीकर स्कैम, महादेव ऐप, यह सारे इतने बड़े-बड़े घोटाले और इतने बड़े-बड़े मनी लांड्रिंग के काम हुए हैं। तो यह तो सारी चीज अपेक्षित है, उसे राजनीति से ना जोड़ते हुए कर्मों के प्रतिफल से जोड़ना चाहिए।