अंबिकापुर। CG NEWS : अंबिकापुर शहर से लगे केशवपुर आत्मानंद स्कूल में महिला शिक्षकों के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक पर लगे हैं। इस मामले में कुल 14 शिक्षकों ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित शिक्षिकाओं का आरोप है कि स्कूल के प्राचार्य और एक शिक्षक न केवल उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, बल्कि उनकी निजता का भी हनन किया जा रहा है। शिक्षिकाओं का कहना है कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरों को जानबूझकर ज़ूम किया जाता है, जिससे उनकी निजता भंग होती है। इसके अलावा, शिक्षिकाओं ने यह भी आरोप लगाया कि मासिक धर्म के दौरान अवकाश मांगने पर उनसे लिखित में आवेदन मांगा जाता है, और एक शिक्षिका, जिसका बच्चा छोटा है, उसे स्तनपान कराने के लिए भी समय नहीं दिया जाता। इस कारण वह मजबूरी में अपने बच्चे को घर छोड़कर स्कूल आती हैं।इस मामले में प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार त्रिपाठी ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
शिक्षिकाओं ने कलेक्टर को इस गंभीर मुद्दे के बारे में सूचित किया था, जिसके बाद कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और केवल जांच की बात कहकर इसे टालने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने कहा कि शिकायत के बाद तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है और जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।