रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के नेतृत्व में ड्राइवरों की सुरक्षा, कल्याण और सम्मान के लिए एक विशाल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से हुई है और यह 18 से 19 मार्च तक 230 किमी की यात्रा करते हुए राजधानी रायपुर पहुंचेगी। 19 मार्च को रायपुर के तुता मैदान में महासंगठन के सदस्य अपनी प्रमुख मांगों को सरकार के सामने प्रस्तुत करेंगे।
ड्राइवरों की प्रमुख मांगें
1. ड्राइवर आयोग का गठन – ताकि ड्राइवरों की समस्याओं का समाधान हो सके।
2. ड्राइवर सुरक्षा एवं वेलफेयर बोर्ड – ड्राइवरों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए।
3. ड्राइवर दिवस की घोषणा – ड्राइवरों के सम्मान और उनके योगदान को मान्यता देने हेतु।
हर दिन 30 किमी की पदयात्रा
इस आंदोलन में सैकड़ों ड्राइवर भाग ले रहे हैं और हर दिन लगभग 30 किमी की दूरी तय कर रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न गांवों और कस्बों में जाकर लोगों को इस आंदोलन के बारे में जागरूक कर रहे हैं और समाज के सभी वर्गों से समर्थन की अपील कर रहे हैं।
छत्रधर यादव के नेतृत्व में हो रहा आंदोलन
यह आंदोलन छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के अध्यक्ष **छत्रधर यादव** के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जो लंबे समय से ड्राइवरों के अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनका कहना है कि ड्राइवर परिवहन व्यवस्था की रीढ़ हैं और सरकार को उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
रायपुर में होगा विशाल प्रदर्शन
महासंगठन ने सभी ड्राइवरों, ट्रांसपोर्ट संगठनों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस आंदोलन में शामिल होकर ड्राइवरों के हक की लड़ाई में अपना समर्थन दें।