भिलाई। CG NEWS : महाराष्ट्र मंडल में जिला स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने होली के गानों पर 40 मिनट तक रुक-रुक कर डांस किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग आनंदित हो उठे।
इस कार्यक्रम में भिलाई विधानसभा और वैशाली नगर विधानसभा के सभी बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रदेश महासचिव एनएसयूआई आकाश कनोजिया ने भी विधायक देवेंद्र यादव के साथ डांस किया। कार्यक्रम में महिला समिति और अन्य लोग भी शामिल हुए और समर्पित रूप से उत्सव में भाग लिया।
कार्यक्रम के बाद, विधायक देवेंद्र यादव ने केंद्र सरकार द्वारा की जा रही ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं पर लगातार अनुचित तरीके से कार्रवाई कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी डटकर मुकाबला करेगी।
इस मौके पर विधायक ने होली मिलन के इस समारोह को एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।