रायपुर। CG NEWS : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा छापेमारी किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में गुस्से की लहर है। इस घटनाक्रम के खिलाफ प्रदेश भर में आज कांग्रेस द्वारा जोरदार प्रदर्शन किए जाएंगे।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर में ईडी की कार्रवाई की कड़ी निंदा हो रही है और इसी आक्रोश के कारण आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करेंगे। दीपक बैज, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष, के निर्देश पर आज कार्यकर्ता ईडी के खिलाफ पुतला दहन और प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने 15 मार्च को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ईडी ने समन जारी कर चैतन्य बघेल को कुछ विशेष बिंदुओं पर पूछताछ के लिए बुलाया है।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और इसका उद्देश्य विपक्षी दलों को दबाना है। पार्टी ने दावा किया है कि इस तरह की कार्रवाई से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वे इस अन्याय के खिलाफ खड़े रहेंगे।