बिलासपुर। CG NEWS : ग्रैंड न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है। धर्मांतरण विवाद में हिंदू संगठन के सदस्यों और पत्रकार से बदसलूखी करने शराब से हुए 9 लोगों की मौत के मामले में भी लापरवाही बरतने वाले कोनी थाना प्रभारी टीआई नवीन देवांगन को निलंबित कर दिया गया है। ग्रैंड न्यूज ने इस मामले को प्रमुखता से उजागर किया था, जिसमें टीआई द्वारा हिंदू संगठन के सदस्यों से हुज्जतबाजी और दुर्व्यवहार का वीडियो सामने आया था। इसके बाद एसपी रजनेश सिंह ने रिपोर्ट तैयार कर आईजी को भेजी, जिस पर आईजी ने कार्रवाई करते हुए टीआई को सस्पेंड कर दिया। टीआई देवांगन पर पहले भी जनता और मीडिया से अभद्रता के आरोप थे, लेकिन हालिया मामले में उनका व्यवहार उजागर होने के बाद यह कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि वे मीडिया को समर्थन नहीं देते थे और पत्रकारों की छवि खराब करने की कोशिश करते थे। इसके अलावा, लोफंदी गांव में कच्ची शराब से 9 लोगों की मौत के मामले में भी उन पर लापरवाही बरतने का आरोप था। इस घटना में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में वे सभी कोर्ट से जमानत पर रिहा हो गए। लगातार विवादों और लापरवाही को देखते हुए एसपी की रिपोर्ट पर आईजी ने संज्ञान लिया और टीआई नवीन देवांगन को तत्काल निलंबित करने का फैसला किया।