जांजगीर-चांपा। CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कन्हैया लाल थवाईत और रानी कौशिक के पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा और कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों और जुआ के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप* और *SDOP चांपा श्री यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा क्षेत्र में रेड कार्रवाई की।
मुखबिर से मिली सूचना पर थाना चांपा पुलिस ने सिंघाड़ा तालाब के पास ग्राम कोसमंदा के पास बस को रोका। जांच के दौरान आरोपी कन्हैया लाल थवाईत के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 5000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसी तरह, पुलिस ने ग्राम कोसमंदा से रानी कौशिक को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। शराब को 5-5 लीटर की जरीकेन में रखा गया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जिले में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।