नारायणपुर। CG NEWS : वन छात्रावास निस्तार डिपो के सभागार में अग्नि घटना पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दावानल (वनाग्नि) पर नियंत्रण और वनों की सुरक्षा के विषय में ग्रामीणों को जागरूक करना था।
कार्यशाला में उपस्थित सभी अग्नि रक्षकों, बीट गार्ड और फड़मुशीयों को टी-शर्ट, पानी की बोतल, गमछा तथा सभी बीट में फायर बीटर और टॉर्च प्रदान किए गए। यह कदम वन आग से निपटने में उनकी सहायता करेगा।
कार्यशाला के आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जैकी कश्यप, मुख्य वन संरक्षक आर. सी. दुग्गा, वन मंडलाधिकारी सशिकानंदन के. और समस्त उपवन मंडल अधिकारी तथा क्षेत्र अधिकारी वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
यह कार्यशाला ग्रामीणों को वन सुरक्षा और आग की घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।