बिलासपुर। Holi 2025 : रंगों का त्योहार होली को अब दो दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे में रंगों का यह त्यौहार होली को मनाने हर व्यक्ति त्यौहार के रंग में सराबोर नजर आ रहा है वही बाजार भी होली की खरीदारी के लिए पूरी तरह से सज धज कर तैयार है। बाजार में जगह-जगह पिचकारी और रंग-बिरंगे गुलाल शहर वासियों को उनकी खरीदारी में मदद कर रहे हैं तो वहीं इस बार पूरी तरह से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की कोशिश हुई है। यही वजह है कि इस बार बाजार में स्वदेशी पिचकारी की मांग ज्यादा बढ़ी है।
खासतौर पर पारंपरिक पिचकारी के साथ नए डिजाइन के पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध है बजट का भी ख्याल रखा गया है और ₹100 से लेकर हजार रुपए तक के पिचकारी बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा होली के मुखौटे रंग टी-शर्ट जैसे अनेक वस्तुएं बाजार में शहर वासियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। शहर के मुख्य क्षेत्र मुंगेली नाका, देवकीनंदन चौक तारबहार चौक, सिटी कोतवाली चौक जैसे प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र में अस्थाई दुकानें सज कर ग्राहकों का इंतजार कर रही है। ऐसे में खुशियों के त्यौहार को मनाने के लिए लोग खरीदारी करने बाजारों में भी पहुंच रहे हैं जिससे त्यौहार की खुशियों को दोगुना किया जा सके।