राजिम। नगर पंचायत राजिम में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समारोह में एसडीएम विशाल महाराणा ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव और वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद तुषार कदम ने संस्कृत में शपथ लेकर समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। जैसे ही संस्कृत में शपथ ग्रहण हुआ, पूरा सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विधायक बोले – जितना मांगोगे, उससे ज्यादा दूंगा
शपथ ग्रहण समारोह में विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, चुनाव प्रभारी सुरेंद्र पाटनी सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे। विधायक रोहित साहू ने अपने संबोधन में कहा, “राजिम की जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया है। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जो मांगोगे, उससे ज्यादा दूंगा। हर गली का विकास होगा और जनता की जरूरतें पूरी होंगी।”
महेश यादव – “राजिम के विकास में कोई कोताही नहीं”
नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि राजिम के विकास में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने विधायक से पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से सभी प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और गौरवपथ निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा, “हम मांगते रहेंगे और आप देते रहेंगे।”
उपाध्यक्ष पद पर पूर्णिमा चंद्राकर निर्विरोध निर्वाचित
शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद पूर्णिमा चंद्राकर निर्विरोध उपाध्यक्ष चुनी गईं।
समारोह में कमल सिन्हा, लाला साहू, संजीव साहू, प्रवीण पुष्पाकर, लिलेश्वर यदु, रितेश यादव सहित बड़ी संख्या में नगरवासी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए समारोह का समापन हुआ।