सक्ति | CG: मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सकर्रा में उप सरपंच चुनाव में बड़ी अनियमितता सामने आई है। आरोप है कि पीठासीन अधिकारी रामनरायण गर्ग ने चार महिला पंचों की जगह उनके पुरुष प्रतिनिधियों से मतदान करवाया।
इस गड़बड़ी पर अन्य पंचों ने कड़ा विरोध जताया और अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चुनाव पूरा कराकर प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया।
अब ग्रामीण और पंच चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग कर रहे हैं। सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करेगा या मामला दबा दिया जाएगा?