जांजगीर-चांपा। CG NEWS : अतिरिक्त प्रधान सेनानी (डी.आई.जी.) एसडीआरएफ प्रशिक्षण केंद्र एवं प्रभारी संभागीय सेनानी एस.के. ठाकुर ने जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी, नगर सेना जांजगीर-चांपा के कार्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों एवं पंजीयों की जांच की। साथ ही, बाढ़ एवं आपदा राहत कार्यों में उपयोग होने वाले उपकरणों, अग्निशमन सेवा से संबंधित वाहनों एवं अन्य संसाधनों का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने जवानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जवानों की परेड एवं किट की भी जांच की। इस निरीक्षण के दौरान जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी सुश्री योग्यता साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।