महासमुंद। CG NEWS : महासमुंद जनपद पंचायत में आज नवनिर्वाचित 25 सदस्यों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर और पूर्व विधायक डॉक्टर विमल चोपड़ा उपस्थित रहे।
महासमुंद जनपद पंचायत में कुल 25 सदस्य हैं, जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने जीत हासिल कर जनपद की सदस्यता प्राप्त की। इस अवसर पर दिशा दीवान ने अध्यक्ष पद और हुलसी चंद्राकर ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जनपद के विकास और महिलाओं की भागीदारी को लेकर विशेष चर्चा हुई। उपस्थित अतिथियों ने जनपद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।